काँगड़ा इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, राधा कृष्ण व गोपियों के परिधानों में सजे नन्हे बच्चे, भक्तिमय हुआ वातावरण।_
शाहपुर – नितिश पठानियां
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में काँगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया ।
भारतीय संस्कृति को उजागर करने के लिए स्कूल बच्चों के साथ प्रत्येक भारतीय त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कृष्ण जी की लीलाओं से सम्बंधित झाँकियाँ व कृष्ण जी द्वारा मटकी तोड़ने का दृश्य पूरे कार्यक्रम में दर्शकों को लुभाते रहे।
स्कूल प्रांगण में श्री कृष्ण, राधा, गोपियाँ, ग्वाले, सुदामा, यशोदा, नन्द बाबा, वासुदेव, आदि का रूप धारण किये सभी नन्हे बच्चे वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे ।
स्कूल की प्रधानाचार्य अश्वनी धीमान ने बताया कि इस उम्र में बच्चों के मन में तरह तरह की जिज्ञासाएं उत्पन्न होती रहती हैं और हर बात समझने के लिए तरह तरह की गतिविधियों को माध्यम बनाया जाता है ।
स्कूल में त्योहारों – उत्सवों को मनाने का एक ही उद्देश्य है की खेल खेल में मस्ती के साथ बच्चों को त्योहारों के महत्व से अवगत कराया जा सके ।
उन्होंने कहा मेरा अनुभव है कि इन छोटे छोटे त्योहारों को स्कूल में बच्चों के साथ मनाने से बच्चे कोई न कोई संस्कार ज़रूर सीखते हैं ।