नूरपुर की चक्की खड्ड में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने रविवार आधी रात को सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए खनन कर रही भारी भरकम मशीनरी को कब्जे में लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आठ जेसीबी और आठ टिप्परों को मौके से बरामद कर लिया है। माफिया आधी रात को भारी भरकम मशीनरी लगा कर धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
उपमंडल नूरपुर की चक्की खड्ड में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने रविवार आधी रात को सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए खनन कर रही भारी भरकम मशीनरी को कब्जे में लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आठ जेसीबी और आठ टिप्परों को मौके से पकड़ा है ।
पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न के दिशानिर्देशों के मुताबिक रविवार रात को की गई इस सुनियोजित कार्रवाई से खनन माफिया में उस समय हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक जब माफिया आधी रात को भारी भरकम मशीनरी लगा कर अवैध खनन को अंजाम दे रहा था। उसी समय पुलिस ने माफिया को घेरे में ले लिया और उन्हें भागने का मौका ही नहीं मिल पाया।
पकड़ी गई मशीनरी प्रभावशाली लोगों की बताई जा रही है जोकि चक्की खड्ड में बेखौफ होकर अवैध खनन को अंजाम देने में अक्सर लगे रहते हैं । इस बार पुलिस इन्हें मौके से दबोचने में एक बार फिर कामयाब हुई है।
बता दें कि नियमों के मुताबिक बरसात के मौसम में इस समय खड्डों में खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित होता है। लेकिन बरसात के कारण लग रही खनन संपदा को अवैज्ञानिक ढंग से लूटने से माफिया बाज नहीं रहा है।
माफिया के अवैध खनन के कारण चक्की खड्ड गहरी खाइयों में तब्दील हो चुकी है तो उपजाऊ जमीन भी इसकी भेंट चढ़ चुकी है। खड्ड के पास बनी अनेक पेयजल और सिंचाई योजनाएं दम तोड़ रही हैं।
चक्की खड्ड में लगातार हो रहे अवैध खनन की मार सहते हुए कंडवाल स्थित एनएचएआई का पुल लंबे अर्से से असुरक्षित होकर लोगों की भारी परेशानियों का कारण बना हुआ है। तो रेलवे पुल भी ध्वस्त हो चुका है। इसके बावजूद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
वहीं पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने टिप्पर व जेसीबी पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है, और अवैध खनन कारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।