धर्मशाला- राजीव जस्वाल
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा क्यों और किसलिए कहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हटाने के लिए तो नहीं। केंद्र में सात और प्रदेश में भाजपा सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। इस कार्यकाल में देश व प्रदेश की जनता को केवल महंगाई व बेरोजगारी ही मिली है।
धर्मशाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप पठानिया ने कहा कि उपरोक्त दोनों सरकारों की विचारधारा एक होने के बावजूद भी प्रदेश में विकास न होना हैरान कर रहा है और सबसे बड़ी हैरानी तो जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर है। भाजपा को चाहिए कि वह जन आशीर्वाद के बदले जन पश्चाताप यात्रा निकाले, क्योंकि उनके कार्यकाल में केवल महंगाई बढ़ी है। पेट्रोल व डीजल के दाम आए दिन बढ़ रहे जबकि दालों की कीमत आसमान छू रही है।
आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है। यूपीए सरकार के समय में 60 रुपये किलो मिलने वाली दालें आज 200 रुपये किलो पहुंच गई है। राशन डिपो में भी दालें महंगी मिल रही है। मौजूदा समय में महंगाई 200 फीसद बढ़ गई है। घरेलू गैस भी 25 रुपये और बढ़ गया है। टैक्स, जीएसटी व एटीएम में चार बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये काटे जा रहे हैं। ये जो राजस्व जमा हो रहा है वह कहां इस्तेमाल किया जा रहा है। यह भी साफ किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे विस्तार के लिए प्रदेश सरकार के पास पैसा नहीं है इसलिए यह कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय के बारे पूछे सवाल पर उन्होंने न तो धर्मशाला का नाम लिया और न ही शाहपुर का बल्कि केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा में स्थापित होने की बात कही। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ऐसे जवाब पर पठानिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में एक ही विचारधारा की सरकार है बावजूद साथ न चलने के कारण विकास नहीं हो पा रहा है।
वहीं 69 हाइवे स्वीकृत हुए हैं जिनका कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा कि पठानकोट-मंडी हाइवे कांग्रेस के समय स्वीकृत हुआ है। कम से कम उसके निर्माण की दिशा में तो काम शुरू होना चाहिए था। मटौर-शिमला हाइवे का आलम यह है कि घाघस से लेकर ब्रहमपुत्र तक सिंगल लेन है जहां दो वाहनों की आपस में क्रासिंग भी बड़ी मुश्किल से होती है।