कांगड़ा – राजीव जसवाल
दो परिवारों में बहसबाजी कत्ल तक पहुंच गई. विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का है.
शनिवार देर रात को यह वारदात पेश आई है. पुलिस ने चार लोगों को डिटेन किया है. कांगड़ा सदर के नटेहड़ गांव की यह वारदात है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर हत्या का मामला दर्ज कर 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.
दरअसल, कांगड़ा सदर के नटेहड़ गांव में दो परिवारों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना ज़्यादा आगे बढ़ गया कि गांव के इन पारिवारिक सदस्यों में बात गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई.
जब ये बहसबाजी चल रही थी तो पीड़ित पक्ष का युवा मुखिया रिप्पन घर आया. उसे परिवारिक सदस्यों से इस बाबत जानकारी मिली तो वो सीधा मोहल्ले के उस परिवार के पास जा पहुंचा और गाली गलौज की वजह पूछी.
इस पर आरोपी पक्ष इतना भड़क गया कि उन्होंने रिप्पन पर जानलेवा हमला कर दिया. रिप्पन को इतनी गहरी चोटें आईं कि वो उन्हें सहन नहीं कर पाया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
इस दौरान गांव के बाकी लोग भी मौके पर पहुंच गए. रिप्पन को घायल अवस्था में देख टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए, मगर इससे पहले कि रिप्पन टांडा पहुंचता उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
माता पिता और दोनों बेटे हिरासत में लिए
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. ख़ुद डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. आरोपियों में से एक महिला और तीन पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की बात कही है.
डीएसपी धीमान ने कहा कि फिलहाल हत्या का मामला दर्ज किया गया है और हिरासत में लिये गये लोगों में से कोई भी अहम सुराग मिला तो उन्हें गिरफ़्तार कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा.आरोपियों माता पिता के अलावा दोनों बेटे हैं.