राजीव डोगरा (भाषा अध्यापक), गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा, पता-गांव जनयानकड़, पिन कोड -176038
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, 9876777233, rajivdogra1@gmail.com
नया साल
नए रंग लेकर आया है,
टूटे बिखरे ख्वाबों को
फिर से जोड़ कर,
एक नया एहसास लेकर आया है।
बीते हैं जो पल विषाद में,
उनमें एक नया
आह्लाद लेकर आया है।
छोड़ चुके हैं जो अपने
हमें समझ कर बोझ,
उनको रिश्तो का
अहसास करवाने आया है।
शिकस्त मिली हैं हमें बहुत
पिछले कुछ वर्षों से
नए साल जय विजय का
एक नया दौर लेकर आया।
बहुत हो चुका है
अन्याय का तांडव
नववर्ष लेकर शनि को
न्याय का डंका बजाने आया है।
मौलिकता प्रमाण पत्र
मेरे द्वारा भेजी रचना मौलिक तथा स्वयं रचित जो कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं है।