काँगड़ा- राजीव जस्वाल
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वोंधान से वंशिका सांस्कृतिक युवा मंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायत समीरपुर खास और ग्राम पंचायत वैदी में गीत संगीत एवं नुककड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया! साथ ही कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान की!
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रधान गुरचरण सिंह और उपप्रधान राकेश कुमार और पंच अनु कुमारी ,कुलदीप कुमार और सीमा देवी गाँव के लगभग 100 लोग मौजूद रहे! लोगों ने कार्यक्रम को बहुत सराहा! कार्यक्रम में कलाकारों राजेश हैप्पी, अनुपमा शाही, अरुण, अनुरागिनी, अभिषेक, अनमोल, अमित छोटू, प्रवीण, राजीव ऋषि,अमन ने कार्यक्रम में भाग लिया.।