कलयुगी लाल ने मां को उतारा मौत के घाट, फिर दफनाया खेत में, बेटी ने खोला हत्या का राज

--Advertisement--

कलयुगी लाल ने मां को उतारा मौत के घाट, फिर दफनाया खेत में, बेटी ने खोला हत्या का राज।

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पच्छाद थाना के अंतर्गत सराहां पंचायत के चड़ेच गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। घर के करीब 200 मीटर की दूरी पर शव को भी दफना दिया।

खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद 31 साल का पुष्प कुमार खुद ही सोमवार को सराहां थाना में अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंच गया। इसी बीच जब मृतक महिला की बेटी धनवंती देवी को पता चला तो वो तुरंत सराहां थाना पहुंची।

धनवंती ने सीधे-सीधे सगे भाई पर मां की हत्या का आरोप लगाया। तुरंत ही पुलिस हरकत में आई। हल्की सी पूछताछ में ही कलयुगी लाल ने हत्या की खौफनाक साजिश से पर्दा हटा दिया।

इसके बाद देर शाम पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ही कब्र को खोदकर शव बरामद कर लिया है। सूचना मिलते ही राजगढ़ के डीएसपी विद्याचंद भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता की भी दो महीने पहले ही मौत हो गई थी।

सराहां में आरोपी का पिता दिवंगत लच्छी कुमार दुकान चलाता था। ये गांव सराहां से ही सटा हुआ है। मृतक महिला की पहचान 51 वर्षीय जयमंती देवी के तौर पर की गई है। शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल काॅलेज भिजवा रही है।

फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में जांच की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि उसने कैसे अपनी मां को मौत के घाट उतारा है।

प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि शव पर चोटों के निशान हैं। सराहां थाना में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा-103(1) व 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पीड़िता का घर एक सुनसान जगह पर है। यही वजह थी कि कलयुगी बेटे को मां का कत्ल करने के बाद उसका शव दफनाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि, रविवार को महिला के नजर न आने पर आसपास के लोगों को शक हुआ था।

लेकिन पुलिस तक सूचना मृतक महिला की बेटी के जरिए पहुंची। हालांकि, पुष्टि नहीं है, लेकिन बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ माता-पिता ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत भी दी थी।

पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी के बोल 

उधर, पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल काॅलेज में करवाया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...