आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि इन पदों के लिए आयोग को 9156 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 8744 पात्र पाए गए। 30 नवंबर 2020 को ली गई लिखित परीक्षा में 6636 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
ब्यूरो- रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड-794 के 144 पदों के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। 144 पदों में से 143 के लिए अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि एससी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के कोटे से पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण एक पद खाली रह गया है।
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि इन पदों के लिए आयोग को 9156 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 8744 पात्र पाए गए। 30 नवंबर 2020 को ली गई लिखित परीक्षा में 6636 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 476 अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा 30 जून से सात जुलाई 2021 को आयोजित की गई। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, फार्मासिस्ट (एलोपैथी) और स्टेनो टाइपिस्ट ट्रेनी के पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 844 सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के दो पदों के लिए 40 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर टाइपिंग और शॉर्टहैंड परीक्षा में अपनी जगह बनाई है।
इनकी शॉर्टहैंड और टाइपिंग परीक्षा छह दिसंबर को आयोग के कार्यालय में होगी। पोस्ट कोड 894 में फार्मासिस्ट (एलोपैथी) के 122 पदों के लिए 383 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इनकी 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा छह से आठ दिसंबर तक आयोग के कार्यालय में होगी। पोस्ट कोड 842 स्टेनो टाइपिस्ट ट्रेनी एट डब्ल्यू-4 लेवल के तीन पदों के लिए 15 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन 15 का चयन अगामी शॉर्टहैंड और टाइपिंग परीक्षा के लिए हुआ है। यह परीक्षा चार दिसंबर को आयोग के कार्यालय में होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि तीनों परीक्षाओं के परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।