करोड़ों रुपए से बनी गौ सेंचुरी बनी कबूतर खाना, कृषि एवम पशु पालन मंत्री मौन

--Advertisement--

किसान हितैषी नही बल्कि किसान विरोधी बनी हिमाचल की सुक्खू सरकार – भारतीय किसान संघ

नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया

भारतीय किसान संघ विकास खंड नगरोटा सुरियां के प्रधान एडवोकेट भीखम सिंह पगरोत्रा ने हिमाचल सरकार के साथ साथ कांगड़ा के एक मात्र मंत्री जोकि ज्वाली विधान सभा से तालुक रखते है, उनको आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की हितैषी नहीं बल्कि किसानों की विरोधी है यह शब्द भारतीय किसान संघ विकास खंड नगरोटा सुरियां के प्रधान एडवोकेट भीखम सिंह पगरोत्रा ने अपनी टीम के साथ गौ सेंचुरी में दौरे उपरांत कहे।

उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने पूरे विश्व में करोना जैसी भयंकर बीमारी के प्रकोप से निपटते हुए किसानों की बहुत बड़ी समस्या को देखते हुए ज्वाली में लगभग 266 कनाल भूमि पर पांच करोड़ रुपए से निर्मित होने वाली गौ सेंचुरी जिसमें लगभग 600- 700 गाएं रखने की क्षमता है का शिलान्यास भी किया और बजट का प्रावधान करके उसका उद्घाटन भी सरकार रहते ही कर डाला।

लेकिन हिमाचल की सुक्खू सरकार और ज्वाली के कृषि मंत्री एवम पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार के एक साल बीत जाने पर भी इस गौ सेंचुरी का संचालन नहीं करवाया गया और न ही सत्ता में एक साल बीत जाने पर किसानों के प्रति और लावारिश पशुओं के बारे में एक भी कदम नहीं उठा सके।

बता दे कि विधान सभा ज्वाली में एक मात्र गौ सेंचुरी के लिए 266 कनाल भूमि पर पांच करोड़ की लागत से गौ सेंचुरी बनकर त्यार हो गई है लेकिन इसका संचालन न होने कारण बेसहारा गौवंश कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। बेसहारा पशुओं के जगह जगह पर झुण्डों के झुंड देखे जा रहे है जिनको रहने के लिए पर्याप्त ठिकाना न है।

इन बेसहारा पशुओं ने राहगीरों और किसानों के लिए बहुत बड़ी परेशानी पैदा कर रखी है। इनकी वजह से किसानों ने फसल बीजना छोड़ रखी है । सारी जमीन बंजर बनती जा रही है और किसानों की आर्थिक हालत बिगड़ती जा रही है ।
किसानों की इस बिगड़ती हुई हालत को देखते हुए 2020 में गौ सेंचुरी का शिलान्यास किया और युद्ध स्तर कार्य करके 2022 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकार्पण कर दिया।

कांग्रेस सरकार व इसी क्षेत्र और इसी विभाग के मंत्री चंद्र कुमार ने इतनी बड़ी गौ सेंचुरी को कबूतरखाना बनाकर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है जोकि अति चिंता का विषय है। भारतीय किसान संघ ने सुक्खू सरकार व कृषि एवम पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार से गुहार लगाई है कि खब्बल हार में बनी गौ सेंचुरी का शीघ्रातिशीघ्र संचालन किया जाए ताकि किसानों को राहत और बेसहारा पशुओं को ठिकाना मिल सके।

कृषि एवम पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार के बोल 

चंद्र कुमार ने कहा कि शीघ्र ही गौ सेंचरी खब्बल हार का संचालन कर दिया जायेगा। जिससे पशुओं ठिकाना मिलेगा और किसानों को राहत मिलेगी। फिलहाल बाउंड्री वॉल लगानी है जिससे बरसात के दिनों में कोई नुकसान न हो।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...