हिमखबर डेस्क
कमसिन हसीना और कारोबारी के बीच सात महीने तक बातचीत होती रही. वीडियो कॉल पर शुरू हुई बातचीत फिर ब्लैकमैलिंग तक पहुंच गई और फिर पैसों का खेल शुरू हुआ. कहानी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नौदान की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के नादौन पुलिस थाना में बड़ा क्षेत्र के कारोबारी के साथ 8.5 लाख रुपये की ठगी की गई है. ठगी का शिकार हुआ कारोबारी भाजपा कार्यकर्ता है और पूर्व विधायक का भी खास है. इसके चलते इस ठगी के मामले की चारों तरफ चर्चा हो रही है.
बताया जा रहा है कि ठगी का शिकार हुआ शख्स बिजनैसमैन है और वह करीब 7 माह पहले ठग गिरोह की एक लड़की के संपर्क में आया था, जो उससे बातचीत करती रहती थी. इस दौरान उस लड़की ने वीडियो कॉल करके इस व्यक्ति को अपने जाल में फंसा लिया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. लड़की ने करीब साढ़े 8 लाख रुपये ठगने के बाद भी जब पीड़ित को परेशान करना बंद नहीं किया तो उसने इसकी शिकायत पुलिस थाना नादौन में की.
कारोबारी ने शिकायत में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की शिल्की नामक युवती और उसके सहयोगी आकाश शर्मा और मोहित शर्मा ने सुनियोजित तरीके से उसे जाल में फंसाकर लगभग 8 लाख रुपये की ठगी की है. अप्रैल 2025 से आरोपी युवती ने पहले तो रिश्तेदारी बताकर विश्वास जीता और फिर शेयर मार्केट में लालच देकर रकम डलवाई.
इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को अश्लील वार्तालाप और वीडियो कॉल में उलझाकर रिकॉर्डिंग तैयार की और उसी आधार पर लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. शुरू में आरोपी ने 35 हजार रुपये की डिमांड की, जिसे उसने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया, लेकिन इसके बाद दूसरी ओर से पैसों को ऑफलाइन भेजने के लिए कहा.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश उपाध्याय के बोल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश उपाध्याय ने कहा कि नादौन थाना में शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार पिछले आठ महीने तक एक महिला से इंस्टाग्राम में दोस्ती में पहले तो बातें होती रहीं, लेकिन बाद में शातिर ने कारोबारी का वीडियो रिकाॅर्ड कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, जिसकी शिकायत थाना में की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस सेक्सटॉर्शन मामले की जांच जारी है और इस मामले में आठ लाख की ठगी हुई है.
बदनामी के डर से पैसे देने पर सहमति जताई
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने बदनामी के डर से उसे पैसे देने पर अपनी सहमति जताई और एचआरटीसी के बस में दिल्ली एक पैकेट बनाकर 4 लाख रुपये की पहली किस्त दिल्ली भेजी, जिसकी सूचना उस लड़की को दी.
इस पर लड़की ने भी 4 लाख रुपये मिलने की पुष्टि की और फिर पीड़ितसे फिर दूसरी किस्त में 4 लाख रुपये मांगे और फिर पैसे एचआरटीसी की बस में पैकेट बनाकर दिल्ली भेजे. इसके अलावा उसने करीब 40,000 रुपये भी लड़की के बैंक खाते में भी डाले गए हैं.
पुलिस अफसर ने लोगों से सचेत करते हुए कहा कि इस तरह की कॉल्स यदि किसी को आती हैं तो वे ब्लैकमेल न हों, बल्कि इसकी तुरंत सूचना पुलिस थाना में दें.उधऱ, युवक के साथ ठगी के मामले को लेकर क्षेत्र में भी तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है बहुत कम समय में लाखों रुपए कमाने पर भी युवक पर सवाल उठा रहे है.