कबाड़ के गोदाम में आग; चार महिलाएं झुलसी, बच्ची लापता

--Advertisement--

पांवटा साहिब के बाएंकुआं में लपटों ने मचाया कोहराम, चार साल की मासूम की तलाश जारी।

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

पांवटा साहिब के बाएंकुआं गुर्जर कालोनी में स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से चार महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई हैं, जबकि एक चार वर्षीय मासूम का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

इस अग्निकांड में झुलसने वाली महिलाएं ओमवती 50 वर्ष, सुमन 22 वर्ष, सुनीता 40 वर्ष और कमलेश 45 वर्ष जिनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। इनमें से दो महिलाएं सहारनपुर, एक हरियाणा व एक पांवटा साहिब की है।

वहीं दूसरी और स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इस घटना में घायल हुई सुमन की एक चार वर्षीय बच्ची उसके साथ गोदाम में ही खेल रही थी। आग लगने के बाद अब तक उस बच्ची का पता नहीं चल पाया है। बच्ची की मासूम मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

वरिष्ठ डाक्टर एवी राघव के बोल 

सिविल अस्पताल पांवटा में तैनात वरिष्ठ डाक्टर एवी राघव ने बताया कि कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से चार महिलाएं झुलस गई हैं, जिसमें से एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, क्योंकि जिस स्थान पर कबाड़ स्टोर रखा गया है उसका शेड काफी विस्तृत एरिया में है।

स्टोर के अंदर से चार महिलाओं को निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया जहां से एक महिला को हायर सेंटर रैफर किया है। एक महिला के मुताबिक उसकी छोटी बच्ची भी हादसे के वक्त स्टोर के अंदर थी, जिसकी तलाश की जा रही है।

तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने घायलों को पांच-पांच हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की है। डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...