हिमखबर डेस्क
द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली कटौला तहसील में बीती रात और आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण काफी ज्यादा नुकसान हो गया है।
क्षेत्र के बहुत से स्थानों पर फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं जिस कारण नदी नालों के जलस्तर में भारी इजाफा हुआ है और उनके साथ लगती जमीनों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
ग्राम पंचायत शेगली में एक का घर बह गया है, जबकि कटौला से माहुर जाने वाला पुल भी तेज़ बहाव में बहने की सूचना है।
वहीं, बधेरी के आरंग स्कूल के आस-पास का दृश्य अत्यंत खौफनाक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कई वाहन बह गए हैं, किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं और मवेशियों के बहने की भी सूचना मिली है।
बागी खड्ड उफान पर है और लगातार बढ़ते पानी से लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
गनीमत यह है कि अभी तक इस घटनाक्रम से किसी भी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लोगों ने बारिश के कहर को देखते हुए पहले ही सुरक्षित स्थानों पर शरण ले ली थी जिसके चलते जानी नुकसान से बचा जा सका है।
प्रशासन की टीमें मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन करेंगी। वहीं विभाग की मशीनरी मौके पर भिजवा कर राहत एवं बचाव कार्यों को शुरू कर दिया गया है।