ककीरा, भूषण गुरुंग
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा स्कूल में प्रबधन समिति की वैठक बुलाई गई। जिस की अध्यक्षता श्री राम नारायण अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति ने की। प्रधानचार्य श्री दिले मुहम्मद ने उपस्थित समिति को सरकार द्वारा चलाये जा रहे वैक्सीनेसन अभियान के बारे मे अवगत करवाया।
जिसमे स्कूलों में अध्ययनरत छात्र जिनकी आयु 18 वर्ष ऊपर हो चुकी है उनको वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाये । प्रधानाचार्य ने कमेटी के सदस्यों को अवगत करवाया। कि आज की युबा पीढ़ी नशे की और बढ़ रही हैं। जिस पर अकुस लगाना बहुत ज़रूरी है। तथा कमेटी सदस्यों से इस और विशेष दिया जाए ताकि नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जाए जिस में स्कूल प्रबंधन समिति का विशेष योगदान होना चाहिए ।
प्रधानाचार्य ने कमेटी सदस्यों के माध्यम से अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में विशेष ध्यान दिया जाए कियो की कोविड के कारण सभी विद्यालय बंद पड़ी है तथा ऑनलाइन पढ़ाई ही एक मात्र माध्यम है। जिस पर बच्चों के साथ साथ अभिभाबको को भी विशेष ध्यान देना की आवश्कता है।
आज की बैठक में स्कूल स्टाफ के अलावा जरई प्रधान श्री मति इंद्रा कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रही।