नूरपुर, देवांश राजपूत
आज कंडवाल नागिनी मैं व्यवसाय मीटिंग के दौरान अधीक्षक डाकघर धर्मशाला राम तीरथ शर्मा के द्वारा पिछली तिमाही के दौरान कोरोना कर्फ्यू में अद्भुत सर्वश्रेष्ठ सेवा देने वाले 21 डाक कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इन कर्मचारियों ने करोना कर्फ्यू के दौरान लोगों के घर में जाकर उनके बैंक अथवा पोस्टल बचत खातों से नगदी की अदायगी की एवं डाक जीवन बीमा अथवा ग्रामीण डाक जीवन बीमा की नई पॉलिसियों का कवच प्रदान किया।
उप डाकपाल डमटाल डाकघर जिन्होंने करोना कर्फ्यू के दौरान करोना के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करते हुए लोगों के आधार अपडेट किए को भी सम्मानित किया। विभिन्न क्षेत्रों में अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने वाले 21 कर्मचारियों को सम्मानित किया।