कुल्लू – अजय सूर्या
बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत को मनाली वाले घर में 1 लाख का बिजली का बिल आया है, जिससे के बाद कंगना रनौत अब प्रदेश सरकार पर बिफर गई हैं।
मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दारौन कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुक्खू सरकार को भेड़ियों की संज्ञा दे ड़ाली।
कंगना ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सुक्खू सरकार के नेतृत्व में प्रदेश दुर्दशा की ओर बढ़ रहा है और इस प्रदेश को इन भेड़ियों के चुंगल से निकालना है।
उन्होंने अपने मनाली वाले घर का जिक्र करते हुए कहा कि इस घर का बिजली विभाग द्वारा एक लाख का बिजली बिल उन्हें थमाया गया है। जबकि इस घर में अधिकतर समय वह रहती भी नहीं हैं।
इस सरकार के कार्यकाल में दुर्दशा इतनी बढ़ गई है कि यह सरकार समोसों पर जांच के लिए एजेंसियां लगा रही हैं। इस बात को सुनने और पढ़ने के बाद उन्हें बहुत शर्मिदंगी महसूस होती है।
वहीं, इस दौरान कंगना रनौत एक बार फिर मंत्री विक्रमादित्य को घेरते हुए नजर आयी। कंगना ने कहा कि वह कोई मिस्टर इंडिया नहीं है जो कहीं गायब हो गई है।
पिछले 6 महीने से वह संसद में डटी हुई हैं और विक्रमादित्य सिंह रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेरे बारे में पूछते रहते है कि कंगना कहां गई।
अपने संबोधन में कंगना ने एक बार फिर विक्रमादित्य सिंह को चुनावों में मिली हार के शॉक से बाहर निकलने की नसीहत देते हुए झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करने की राजनीति न करने की भी सलाह दे डाली।