औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में कैंपस साक्षात्कार के दौरान 33 युवाओं ने पाया रोजगार

--Advertisement--

शाहपुर, नितीश पठानियां

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में वुधवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में मोहाली की अल्लेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 33 प्रशिक्षित युवाओं को नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है । चयनित युवा 31 मार्च तक कंपनी के मोहाली स्थित प्लांट में अपनी ज्वाइनिंग देंगे । यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि सभी चयनित युवाओं को कंपनी नियमित आधार पर रखेगी , जिसकी एवज में इन्हें 9600 रुपए ग्रॉस सैलरी दी जाएगी ।

इसके अलावा इन्हें 15 प्रतिशत बोनस , पीएफ , ईएससीआई , 1000 रुपए से 2000 रुपये तक प्रोडक्शन इंसेंटिव और 5 साल बाद ग्रेच्युटी मिलेगी । समय-समय पर उनकी सैलरी में संशोधन भी किया जाएगा । इसके अलावा 3 से 4 घंटे का ओवरटाइम भी लगाया जाएगा , जिसका अलग से 40 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाएगा । साथ ही चयनित युवाओं को यह कंपनी एक साल में 32 छुट्टियां , यूनिफॉर्म , सेफ्टी शूज और ओवरटाइम के समय नि:शुल्क खाना भी देगी । अन्य सभी सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार मिलेंगी । उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं ।

कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लेने आए प्रोडक्शन विभाग के मैनेजर मुनीष शर्मा ने बताया कि यह कंपनी 1976 में अस्तित्व में आई थी । यह कंपनी ऑटोमोबाइल उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है । यह कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड , मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड , वोल्वो आयशर लिमिटेड , सिंपसन एंड कंपनी लिमिटेड , एसएमएल इसुजु लिमिटेड , अशोक लेलैंड लिमिटेड , टीबीवीसी , सुब्रोस लिमिटेड , लुकास टीवीएस लिमिटेड , इंडोफार्म इक्विपमेंट्स , फुकोकू प्राइवेट लिमिटेड , टोकाए रबड़ ऑटो पार्ट्स इंडिया लिमिटेड और ब्रिज स्टोन लिमिटेड आदि कंपनियों की मूल उपकरण निर्माता है ।

उन्होंने बताया कि आज हुए कैंपस साक्षात्कार में विभिन्न व्यवसायों के कुल 88 अभ्यर्थियों ने भाग लिया , जिनमें से व्यक्तिगत परिचय के बाद 33 युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया गया है । चयनितों में टर्नर व्यवसाय के 13 , फिटर व्यवसाय के 16 और शीट मेटल वर्कर व्यवसाय के 4 युवा शामिल हैं । अब ये सभी चयनित युवा एक हफ्ते के अंदर कंपनी के मोहाली स्थित प्लांट में अपनी ज्वाइनिंग देंगे ।

उन्होंने बताया कि सभी चयनित युवाओं को अपनी ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स , एंप्लॉयमेंट एक्सचेंजका पंजीकृत पत्र , पैन कार्ड , दो फैमिली फोटोग्राफ्स और बैंक डिटेल लाने को कहा है । इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक सुरजीत कुमार व सुनील दत्त भी उपस्थित रहे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...