औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुबंध पर नौकरी कर रहे कर्मचारियों ने नियमित नौकरी की उठाई मांग
हिम खबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी IMC/SWF समिति के एक पर्तिनिधि मंडल मनोज कुमार, विशाल कुमार, कल्याण चंद, विवेक, जसवीर, जितेंद्र अन्य कर्मचारियों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी से नगरोटा बगवां मे रघुबीर सिंह बाली की अगुवाई मे मुलाकात की।
उन्होंने मंत्री राजेश धर्मानी को इस बात से अवगत करवाया कि हम पिछले 10 सालो से हिमाचल प्रदेश की समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में अपनी सेवाएं IMC/SWF अनुबंध के आधार पर दे रहे है लेकिन हमें आज तक नियमित नौकरी (पक्की नौकरी) नहीं दी गई है।
परन्तु 31/07/2015 से पहले नियुक्त लगभग 950 कर्मचारियों को पक्का कर दिया गया है लेकिन वर्तमान में लगभग 270 कर्मचारियों के साथ पिछले 10 सालों से भेद-भाव हो रहा है।
मंत्री राजेश धर्मानी के बोल
इस पर मंत्री राजेश धर्मानी ने सकारात्मक दृष्टि से देखते हुए बताया कि आपका मुद्दा पहले से ही मेरे ध्यान मे है व इस पर बहुत जल्द आपके कल्याण मे फैसला लिया जायेगा।