नाहन, 30 मई – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आयकर विभाग की टीम ने गोपनीय तरीके से दबिश दी है। हालांकि, आयकर विभाग के स्तर पर पुष्टि नहीं की जा रही, लेकिन बताया जा रहा है कि त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित स्पिनिंग मिल में दिल्ली से पहुंची टीम ने दबिश दी है।
स्थानीय पुलिस को सुबह ही सुरक्षा के मद्देनजर आयकर विभाग ने सूचित किया। नाहन से ताल्लुक रखने वाले कारोबारी के परिसर में पहले भी जीएसटी (GST) द्वारा रेड की जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि परिसर में किसी को भी दाखिल व बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस दबिश को 2 हजार रुपए के करंसी नोट के चलन को रोके जाने से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
ये भी बताया जा रहा है कि गोपनीय तरीके से पहुंची टीम ने दबिश को लेकर विभाग के स्थानीय कार्यालय को भी सूचित नहीं किया। चूंकि फैक्टरी का परिसर बड़े रकबे में फैला हुआ है, इस कारण मुख्य प्रवेश द्वार से दूर-दूर तक नहीं देखा जा सकता।
आयकर विभाग की कालाअंब में दबिश की खबर उद्योग व कारोबारी जगत में आग की तरह फैल गई। अंतिम समाचार तक इनकम टैक्स की टीम उद्योग परिसर में ही मौजूद थी।
बता दें कि अमूमन आयकर विभाग द्वारा ऐसी कार्रवाई को रूटीन सर्वे की संज्ञा दी जाती है। विभाग कम ही मामलों में रेड की बात को स्वीकार करता है। इसके साथ ही कार्रवाई से जुड़ी जानकारी भी मीडिया से स्थानीय स्तर पर शेयर नहीं की जाती।
उधर, एक अन्य जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने जिस औद्योगिक परिसर में दबिश दी है, वहां मौजूदा में लैड का उत्पादन किया जाता है। स्पिनिंग मिल का नाम बदला जा चुका है।
इस बारे नाहन स्थित आयकर अधिकारी से बात की लेकिन इस दौरान आईटीओ (ITO) ने कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया।