पठानकोट,18 मार्च,(भुपिंद्र सिंह राजू):-
ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन जिला पठानकोट ने जिला प्रधान सुमन लता और सीनियर मीत प्रधान आशा रानी की तरफ से जिला प्रोग्रामिक अधिकारी के ध्यान हेतु मांगों को लाने के लिए एक मांग पत्र सीडीपीओ प्रवीण कुमारी को सौंपा गया।
यह मांग पत्र उच्च अधिकारी को देना था।मौके पर उच्च अधिकारी न प्राप्त होने के वजह से यह पत्र सीडीपीओ प्रवीण कुमारी अधिकारी को दिया गया। जिसमें ऑल पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन जिला पठानकोट की तरफ से उनके ध्यान में लाने हेतु कुछ मांगों का विवरण किया गया था।
जैसे कि उन्होंने बताया हमारे जिले की आंगनवाड़ी सैंटरो में राशन की सप्लाई सेंटर से सेंटर तक निर्धारित की जाए। क्योंकि पहले वर्कर को ही स्वयं सर्कल हेड क्वार्टर से राशन प्राप्त करना होता है ।दूसरी मांग में उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2019-2020 में उन्हें फ्लेक्सी फंड प्राप्त नहीं हुआ है अतः समय रहते वह भी आंगनवाड़ी सैंटरो को दिया जाए।
उनके द्वारा मांग की गई कि जिले के आंगनवाड़ी सेंटरों में संख्या 1 से संख्या 11 तक के रजिस्टर भी खत्म है। वह भी उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध करवाए जाएं। और जिला प्रधान आंगनवाड़ी सेंटर द्वारा इस आशा से यह मांग पत्र सीडीपीओ अधिकारी प्रवीण कुमारी को सौंपा कि वह जल्द से जल्द यह मांग पत्र संबंधित अधिकारी प्रोजेक्टिंग अफसर तक पहुंचा दे।