एसपी बद्दी विनोद धीमान ने रात में निरीक्षण कर परखी बद्दी पुलिस की सक्रियता

--Advertisement--

एसपी बद्दी बोले रात को बद्दी पुलिस मुस्तैद, जिले की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी

बद्दी – रजनीश ठाकुर

पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान ने शनिवार मध्यरात्रि के बाद जिले में भ्रमण किया। नालागढ़ थाने पहुंचकर वहां की पुलिस की मुस्तैदी देखी नालागढ़ थाना, बॉर्डर एरिया चेकिंग मै ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।

बता दे कि शनिवार रात को बद्दी पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने मध्यरात्रि के बाद जिले में भ्रमण किया। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने नालागढ़ थाने पहुंचकर वहां पुलिस की मुस्तैदी देखी ओर साथ मैं बद्दी के हाट स्पाट क्षेत्रों का निरीक्षण कर थाना प्रभारीयो को आवश्यक निर्देश दिए।

एसपी बद्दी विनोद धीमान एकदम शनिवार को मध्यरात्रि के बाद जिले में पुलिस की सक्रियता परखने के लिए निकले। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने जिले के सीमावर्ती बार्डर पंजाब हरियाणा रोपड़ के साथ हिमाचल बॉर्डर व अन्य स्थानों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गोकशी माइनिंग के हाट स्पाट पर सघन चेकिंग की। निरीक्षण के दौरान सभी हाट स्पाटों पर पुलिस मुस्तैद मिली।

थाना प्रभारी मानपुरा बद्दी श्याम लाल कौंडल भी रोजाना की तरह रात्रि में क्षेत्र का भ्रमण करते मिले। एसपी ने थाना प्रभारीयो को जरूरी निर्देश दिए। उसके बाद एसपी विनोद धीमान ने रात को ही माइनिंग से संबंधित क्षेत्र को चेक किया, रात को थानों में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। बद्दी जिले के बार्डर पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को मुस्तैद से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

शिकायतों पर तत्काल करें कार्यवाही एसपी बद्दी विनोद धीमान के रात्रि ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को सख्त निर्देश

रात्रि निरीक्षण के दौरान उन्होंने रात्रि डियूटी में थाने में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुचांये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए

अलग वाक्य आया सामने, होमगार्ड का एसपी ने बढ़ाया हौसला, कहां होमगार्ड बटालियन का रहा हूं कप्तान,

पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान ने शनिवार मध्यरात्रि जिले के भ्रमण के दौरान जब नालागढ़ थाने पहुंचकर निरीक्षण किया तो वहां की पुलिस की मुस्तैदी देखी जिसकी सराहना की, साथ मैं एक होमगार्ड के पैर में चोट लगने का पता चला तो उसका हाल चाल पूछा।

एसपी ने कहा चोटिल होने के बावजूद भी होमगार्ड अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं इससे बड़ा देश प्रेम कोई क्या हो सकता है ड्यूटी करने पर उनकी सराहना की, कहां की बद्दी पुलिस हर टाइम मुस्तैद है चाहे वह हमारे होमगार्ड है या पुलिस के जवान, हर हालात में वह अपना फर्ज निभा रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...