शिमला, जसपाल ठाकुर
कांग्रेस विधायक विनय कुमार की तरफ से पूछें गए एसएमसी टीचरों के नियमितीकरण को लेकर सरकार कोई नीति बनाने का विचार रखती है। जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि फिलहाल सरकार की शिक्षकों को नियमित करने की कोई योजना नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ एसएमसी की सेवाएं जारी रखने के निर्देश दिए हैं जिस पर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की सेवाएं एक वर्ष के लिए जारी रखी हैं और आगामी निर्णय उसके बाद होगा। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से शिक्षकों को नियमित करने का कोई आदेश नहीं है।