एशिया का सबसे अमीर गांव भारत में!, दौलत इतनी कि लग गई है बैंकों की लाइन

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

गांव का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में कई तस्वीरें आती हैं। हरे भरे खेत, पक्षियों की चहचहाहट, नीला आसमान, ताजी हवा, शांति और सुकून। लेकिन कई लोगों के लिए गांव का मतलब होता है मेहनत और संघर्ष भरा जीवन। देखा जाए तो आमतौर पर गांवों को लेकर हमारी धारणा यह होती है कि वहां जीवन स्तर शहरी इलाकों की तुलना में कम होता है।

एक धारणा और होती है कि यहां रहने वाले लोग आर्थिक रूप से सशक्त नहीं होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक गांव ऐसा है जो भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे अमीर गांव है। अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे अमीर गांव है। इस गांव की आबादी महज 32000 है, लेकिन इसके पास 7000 करोड़ रुपए से अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट्स है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं गुजरात में कच्छ के तहत आते गांव माधापुर की। यह गांव इतना अमीर है कि यहां HDFC, SBI, PNB, ICICI और यूनियन बैंक जैसे करीब 17 बैंक मौजूद हैं । इतना ही नहीं कई और बैंक भी यहां अपनी ब्रांच खोलने की कोशिश में हैं।

बता दें कि इस गांव की अमीरी के पीछ का कारण है यहां के NRI परिवार, जो हर साल लोकल बैंकों और डाकघरों में करोड़ों रुपए जमा करते हैं। गांव में करीब 20000 घर हैं, लेकिन लगभग 1200 परिवार विदेश में रहते हैं, जो अपने गांव में बड़े स्तर पर पैसा भेजते रहते हैं।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि माधापुर में कमाया गया पैसा बैंक खातों में बेकार नहीं पड़ा है। इसने गांव को विकास के मॉडल में बदल दिया है। इस पैसे से अच्छी सड़कें, झीलें, स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र और मंदिर बनवाए गए हैं। गांव वाले भी गर्व से कहते हैं कि माधापुर आज इस मुकाम पर इसलिए है क्योंकि हम कभी नहीं भूलते कि हमने कहां से शुरूआत की थी। हमारे लोग भले ही विदेश में रहते हों, लेकिन उनका दिल यहीं रहता है। गांव वाले, जो दुनिया भर में फैले हुए हैं, वे माधापुर के विकास के लिए धन दान करते हैं, ताकि गांव और उसके लोग साथ में तरक्की कर सकें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

दर्दनाक सड़क हादसा, पुल की ग्रिलिंग से टकराई कार, चालक गंभीर घायल

दर्दनाक सड़क हादसा, पुल की ग्रिलिंग से टकराई कार,...

एडीसी अभिषेक गर्ग की अगुवाई में समिति ने किया बाल आश्रम का निरीक्षण

आश्रम में विभिन्न सुविधाओं का लिया जायजा, संचालकों को...

ज़िला कांगड़ा में खनन रक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता टेस्ट 27 को

हिमखबर डेस्क  उद्योग विभाग के ज्यूलोजिकल विंग में खनन रक्षक...