मंडी- नरेश कुमार
द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह पर शाब्दिक हमला बोलते हुए कहा कि कौल सिंह ने चार साल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और 70 साल बाद मंडी को मिले मान-सम्मान को कोसने में ही बिता दिया।
उन्होंने कहा कि बल्ह में एयरपोर्ट के मुद्दे को बार-बार उछाला जा रहा है, जबकि एयरपोर्ट कोई बच्चों की पिच नहीं है, जो तीन डंडे लगाकर तैयार कर दी जाए। यह इंटरनैशनल एयरपोर्ट है, जिसे बनने में समय लगेगा।
बता दें कि कौल सिंह ने एयरपोर्ट को लेकर बयान दिया था कि यह कब तैयार होगा, जबकि हल्ला करते चार साल हो गए हैं। और रही बात शिवधाम की तो कांग्रेस नेता को क्या पता मंडी में पर्यटकों को यहां रोक कर यहां की पौराणिक विरासत को विश्वभर में पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि 118 करोड़ से अधिक खर्च कर द्रंग विधानसभा क्षेत्र 44 सड़कें बना कर नंबर वन आया है, जबकि कौल सिंह 40 साल केवल बातें ही करते रहे। हमने इनके काम भी पूरे किए हैं, जो इन्होंने अधूरे छोड़ दिए थे।
वोट की राजनीति करने वाले अब मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जबकि यह जी-25 में शामिल हैं, यह तो कांग्रेस हाईकमान ही तय करेगा कि चिट्टी लिखने वालों में कौल सिंह को टिकट देना है या नहीं, लेकिन यदि कौल सिंह को टिकट मिलता है तो मुझे जीतने में आसानी होगी, क्योंकि दं्रग की जनता ने कौल सिंह के लारे लप्पे देखे और सुने हैं, यदि समय रहते इन्होंने विकास करवाया होता तो लोग इनके विरोध में नारे न लगाते।
विधायक जवाहर ठाकुर ने यहीं बस नहीं की, उन्होंने जोंडी नाला का मुद्दे को हवा देते हुए कौल सिंह को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह काम आपने शुरू कर अधूरा छोड़ा था, लेकिन पूरा करवाया है। ऐसे ही 90 प्रतिशत आपके अधूरे काम हमने पूरे करवाए हैं।