हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। छात्रा महिला छात्रावास में रहती है। एचपीयू प्रशासन ने छात्रा की शिकायत पर जांच बिठा दी है और एंटी रैगिंग कमेटी को इसका जिम्मा सौंपा है।
बताया जा रहा है कि मामला सोमवार उस वक्त का है, जब महिला छात्रावास चंद्रभागा में रहने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ फाइनल ईयर की छात्रा ने अपमानजनक व्यवहार किया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने छात्रावास में लाइटें न जलने और साफ-सफाई से जुड़ी शिकायत वार्डन से की थी। इससे फाइनल ईयर की छात्रा नाराज हो गई और उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
मंगलवार को छात्रा ने चीफ वार्डन से लिखित शिकायत की। पीड़िता का आरोप है कि एसएफआई संगठन से जुड़ी होने के कारण उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।
चीफ वार्डन आरएल जिंटा के बोल
उधर, चीफ वार्डन आरएल जिंटा ने बताया कि मामले की जांच एंटी रैगिंग समिति को सौंप दी गई है। समिति ने छात्रावास वार्डन, आरोपी वरिष्ठ छात्रा से रिपोर्ट तलब की है। किसी भी प्रकार की रैगिंग या भेदभावपूर्ण व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

