बातचीत के बाद सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ। वीरवार को सुरेश कुमार एक लाख रुपये की रिश्वत देने सीमा रामावत के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान पर पहुंचा। वहां उसने पटवारी को एक लाख रुपये दिए।

तभी एसीबी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह व टीम ने दबिश दी, जिसे देख पटवारी घबरा गई। वह रुपये लेकर छत की तरफ भागी और पहली मंजिल से रुपये फेंक दिए, जो पड़ोसी मकान में लगी जाली पर गिरे, जहां से एसीबी ने बरामद किए। वहीं, सीमा के हाथ धुलवाने पर रुपयों पर लगा गुलाबी रंग निकल आया।