स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पकड़ा कार सवार
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चंडीगढ़ के युवक को एक किलोग्राम 84.5 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्पेशल डिटेक्शन टीम ने फोरलेन पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान बिलासपुर से कीरतपुर की ओर से एक तेज रफ्तार सफेद आल्टो कार आई, जिसे पुलिस की ओर से चैकिंग के लिए रोका गया। बताया जा रहा है कि कार में संदीप सिंह निवासी मोहाली चंडीगढ़ उम्र 30 साल सवार पाया गया।
पुलिस ने संदेह के आधार पर जब इस कार की चैकिंग ली, तो कार में से चरस बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान संदीप सिंह (30) पुत्र बहादुर सिंह निवासी मकान नंबर-72 एसएए नगर मोहाली चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान के बोल
उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है।