लंज, निजी संवाददाता
लंज के साथ लगते डडोली पंचायत के हार गांव में एकल सप्ताह कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को अपनी संस्कृति को वचाए रखने के लिए जागरूक किया व साथ युवा पीढी को नशों से दूर रखने के लिए साथ ही युवाओं को सड़क दुर्घटनाओं से वचाने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर संच के सेवाव्रती संच प्रमुख आशा देवी,समिति सदस्य गीतांजली शर्मा और गांव के 50 से ज्यादा युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया इस मौका पर कलश यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक भी किया।