दुराना, राजेश कुमार
संभाग उत्तर हिमाचल भाग नूरपूर अंचल नगरोटा सूरियां संच हारचकियाँ में एक ग्राम विद्यालय के संच सचिव केवल कृष्ण ने संच हारचकियाँ की समिति को आचार्यों के द्वारा बनाए गए मास्क वितरित किए गए।। यह कार्यक्रम संच प्रमुख अंजू वाला की अध्यक्षता में किया गया।
एक ग्राम विद्यालय के संच सचिव केवक कृष्ण ने को कोरोना से बचाब के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि अपने घर मे रहे तथा सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए हाथों को बार बार धोएं। सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।