शिमला- जसपाल ठाकुर
फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब नेरवा आयोजित 22वीं फ्रेंड्स चैलेंजर कप ट्रॉफी पर एएससीसी शिमला ने कब्जा जमाया है। खिताबी मुकाबले में एएससीसी शिमला ने हरिपुरधार को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों सहित जिला सिरमौर, सोलन, चंडीगढ़ और उत्तराखंड की 86 टीमों ने हिस्सा लिया। बीस दिनों तक चली इस प्रतियोगिता कई रोचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एएससीसी शिमला की टीम ने हरिपुरधार की टीम को हराकर जीत दर्ज की है।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा, वीनू दीवान, डीए स्पोर्ट्स शिमला ने विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गत वर्ष की चैंपियन पीसी हरिपुरधार ने एशिया इलेवन को धूल चटाते हुए फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एएससीसी शिमला ने महादेव इलेवन चंदलोग को पटकनी दी।
एएससीसी शिमला के खिलाड़ी अक्षय को फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया। वीनू जिंटा मैन ऑफ दी सीरीज, प्रदीप हार्डी को बेस्ट ऑल राउंडर, रोनी भिख्टा को उभरता खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। विनय को बेस्ट कैच, पार्थिव बेस्ट फील्डर, नीरज बेस्ट बॉलर, मोनू बेस्ट बैट्समैन एवं नीरज बेस्ट कीपर के खिताब से नवाजा गया।
विधायक बलवीर वर्मा ने आयोजकों की तरफ से विजेता टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपये और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को इकसठ हजार रुपये और ट्रॉफी देकर नवाजा। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ दी सीरीज खिलाड़ी को इक्कीस हजार रुपये इनाम देकर सम्मानित किया गया।
क्लब के अध्यक्ष सतीश जस्टा और महा सचिव जयलाल जलपाइक ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन, व्यापार मंडल नेरवा, नगर पंचायत नेरवा, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया है।