चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा जिला के सलूणी क्षेत्र के भड़ेला की एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलैंस में बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं व दोनों को मेडिकल काॅलेज में दाखिल करवा दिया गया है, जल्द ही दोनों को छुट्टी दे दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े 3 बजे 108 एंबुलैंस स्टाफ को काॅल आई कि क्षेत्र के गांव भड़ेला की एक महिला गुड्डो देवी पत्नी लेख राज प्रसव पीड़ा से कराह रही है। इसके बाद चम्बा से 108 एंबुलैंस की टीम गांव में पहुंची तथा गर्भवती महिला को लेकर मेडिकल काॅलेज चम्बा रवाना हो गई।
इस दौरान आधे रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी, जिसके बाद स्टाफ ने बीच राह में ही प्रसव करवाने का फैसला लिया। महिला ने सरोल के पास एंबुलैंस में बच्चे को जन्म दिया। इस मौके पर ईएमटी अनूप और पायलट हाको ने सफल प्रसव करवाया। वहीं महिला के परिजनाें ईएमटी स्टाफ का आभार जताया है।

