ऋषभ पूरी ने नीट की परीक्षा में 700 अंक लेकर चमकाया रत्ती का नाम

--Advertisement--

मंडी/नेरचौक – अजय सूर्या

नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। इस परीक्षा में नेरचौक के रत्ती गांव के ऋषभ पूरी ने 720 में से 700 अंक लेकर अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया है।

ऋषभ पूरी के पिता स्वयं विज्ञान के एक अध्यापक है और आजकल बीआरसी बल्ह में सेवारत हैं, उन‌की माता कॉलेज प्राध्यापिका है जो वर्तमान राजकीय महाविद्यालय मडी में सेवाएं दे रही हैं। ऋषभ पूरी की प्रारम्भक शिक्षा ब्लूमिंग बड्स स्कूल नेरचौक से हुई और तत्पश्चात् पढ़ाई ग्रहण के लिए वे इण्डस ग्लोबल स्कूल मण्डी में दाखिल हुए।

ऋषभ पूरी ने अपनी दसवीं की परीक्षा 98% अंकों के साथ महावीर पक्लिक स्कूल सुन्दर नगर से सीबीएसई बोर्ड से उतीर्ण की। अपनी बारहवीं की परीक्षा ऋषभ ने सेंट फ्रांसिस जेवियर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बगलामुखी से 96% प्रतिशत अंको के साथ हि०प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से मार्च 2024 में उत्तीर्ण की। बोर्ड की मेरिट सूची में उनका 11वें स्थान था।

ऋषभ के माता-पिता डॉक्टर रोजीला व संजीव पूरी ने बताया कि वह बचपन से डाक्टर बनने का सपना संजोए हुए था। जो अब पूरा होने जा रहा है। ऋषभ पूरी ने बिना किसी कोचिंग के प्रतिदिन 5-6 घाटे की नियमित पढ़ाई से इस मुकाम को प्राप्त किया। उनका मानना है कि यदि कोई भी युवा सच्ची लगन से किसी लक्ष्य की ओर चले तो सफलता निश्चित मिलती है।

उनका कहना है कि वे अपनी शिक्षा प्राप्ति के पश्चात् दूरदराज के उन क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देना चाहते है। जहां अभी चिकित्सा की लौ जागृत नहीं हुई हैं। वे हर समय समाज-सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता व गुरुजनों को समर्पित किया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

‘ताजमहल में बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा’, आखिर किसने भेजी धमकी भरी ई-मेल?

हिमखबर - व्यूरो रिपोर्ट विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को एक बार...

टांडा और हमीरपुर मैडीकल कालेज में डाक्टरों सहित भरे जाएंगे अन्य पद

हिमखबर डेस्क डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मैडीकल कालेज एवं अस्पताल...