ऊना में प्रवासी मजदूरों की 40 झुग्गियां जलकर राख, 4 लाख का नुकसान

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा 

अद्यौगिक क्षेत्र टाहलीवाल के तहत बाथड़ी स्थित प्रतीका उद्योग के समीप प्रवासी मजदूरों की करीब 40 झुग्गियां जलकर राख हो गई।

आगजनी की घटना में 4 लाख से अधिक नुकसान का आंकलन लगाया गया है।

वहीं सूचना मिलते ही टाहलीवाल व ऊना से दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

फ़िलहाल पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे बाथड़ी स्थित प्रतीका उद्योग के समीप प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई।

आग की लपटें उठती देख प्रवासी मजदूरों में भगदड़ मच गई। मजदूरों ने अपनी-अपनी झुगी को बचाना और अंदर रखा सामान निकालना शुरू कर दिया।

साथ ही आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकने लगे, लेकिन आग बढ़ती गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही टाहलीवाल से दमकल विभाग की दो गाड़ी व ऊना से एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया।

वहीं आग की घटना में करीब 40 झुग्गी जलकर राख हो गई।

उधर, डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

बता दें कि बीते 9 फरवरी को भी उपमंडल अंब के तहत ‘बणे दी हट्टी’ में प्रवासी मजदूरों की झुग्गी में आग लग गई थी। जिसमें 4 बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

हादसे के दौरान सभी बच्चे झुग्गी में सोए हुए थे। इनमें से तीन सगे भाई बहन थे। चारों बच्चों की उम्र 6 वर्ष से लेकर 17 वर्ष के बीच थी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...