ऊना बहुचर्चित किडनैपिंग मामले के आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर, जुवेनाइल जेल भेजी गई युवती।
ऊना – अमित शर्मा
ऊना के बहुचर्चित हरदीप उर्फ जिया किडनैपिंग मामले को लेकर पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को कोर्ट में पेश किए जाने पर मुख्य आरोपी युवक को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
वहीं आरोपी नाबालिग युवती को जूविनाइल जेल समूरकलां रवाना कर दिया गया है। दूसरी तरफ पुलिस ने हरदीप उर्फ जिया की तलाश में पंजाब क्षेत्र में पड़ती नहर में सर्च अभियान चलाया।
दरअसल, प्रारंभिक जांच में ऐसा सामने आया था कि हरदीप उर्फ जिया को किडनैप करने के बाद हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है। लेकिन करीब एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अभी तक जिया का कोई भी सुराग नहीं लग पाया।
दूसरी तरफ पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने पंजाब पहुंचकर मौके का मुआयना किया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिसके बाद इस पूरी घटना का खुलासा होने की उम्मीद है।
बहुचर्चित हरदीप सिंह उर्फ जिया किडनैपिंग मामले को लेकर पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। 27 फरवरी को पुलिस ने मनप्रीत और तरनजीत नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया था।
जबकि उसके बाद 28 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से मुख्य आरोपी वंश और आरोपी नाबालिग युवती को भी काबू कर लिया गया। जिन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया गया।
इस दौरान जहां मुख्य आरोपी वंश को पुलिस ने माननीय अदालत से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी नाबालिग युवती को जूविनाइल जेल में भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि आरोपियों से मिली आरंभिक सूचना के अनुसार पुलिस ने हरदीप उर्फ जिया को पंजाब के ब्रह्मपुर पहुंचकर नदी में खोजने का प्रयास किया है।
इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने भी मौके का मुआयना करते हुए कुछ तथ्य जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि हरदीप उर्फ जिया की किडनैपिंग और संभावित हत्या के क्या कुछ कारण रहे हैं इस पुलिस रिमांड के दौरान इन तमाम चीजों को खंगालने का काम किया जाएगा।