ज्वाली – शिवू ठाकुर
आपदा की घड़ी में मददगार हाथ बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन ऊना ने सराहनीय पहल की है। सितंबर माह से ऊना जिले के 275 छात्र-छात्राओं को विधानसभा फतेहपुर के अधीन पड़ते पौंग बांध स्थित अटल बिहारी वाजपेयी क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र में आपदा प्रबंधन (डिज़ास्टर मैनेजमेंट) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में युवाओं को यह सिखाया जाएगा कि किसी आपदा के समय राहत व बचाव कार्य किस तरह किया जाए, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने व खुद सुरक्षित रहकर मददगार बनने की तकनीक सिखाई जाएगी।
क्षेत्रीय जलक्रीड़ा केंद्र प्रभारी राकेश बालिया के बोल
क्षेत्रीय जलक्रीड़ा केंद्र के प्रभारी राकेश बालिया ने बताया कि यह पहल युवाओं को आपदा से निपटने में निपुण बनाएगी। उनका कहना है कि हर आपदा प्रभावित ज़िले में ऐसे कोर्स बेहद ज़रूरी हैं ताकि प्रशिक्षित युवा तुरंत राहत और बचाव कार्यों में सहयोग कर सकें।
उन्होंने कहा कि पौंग बांध स्थित यह केंद्र देश और प्रदेश का इकलौता सरकारी संस्थान है, जो आपदा प्रबंधन, जल सुरक्षा, तैराकी और अन्य कोर्स कराता है। अब तक यहाँ से सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षित कर समाज को मज़बूत बनाया गया है।