उप महा निरीक्षक साइबर क्राइम मोहित चावला को सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा

--Advertisement--

शिमला – रजनीश ठाकुर

जिला पुलिस बद्दी से पदोन्नति होकर शिमला गए उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम मोहित चावला को बीबीएन क्षेत्र में दी गई सेवाओं के लिए सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से शिमला में जाकर दिया गया है।

जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा, सदस्य बीडीसी मुकेश ठाकुर, प्रदेश बीएमएस और प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, मनलोग कलां पंचायत के पूर्व प्रधान गीताराम कौशल ने मोहित चावला को ट्राॅफी से सम्मानित किया।

पुलिस जिला बद्दी के अधीक्षक पद पर रहते हुए मोहित चावला बेहतर कानून व्यवस्था और जनता को सुरक्षा प्रदान करने में सरकार से भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। बीबीएन क्षेत्र में 5500 सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उन्होंने अनेक प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।

मोहित चावला एक उच्च कोटी के आईपीएस अधिकारी हैं जो अपने कार्य को हमेशा निष्ठापूर्वक करते हैं। जन सुरक्षा के प्रति पुलिस बल को जवाबदेह बनाते हैं। आईपीएस मोहित चावला जहां भी रहें हैं, इन्होंने अपनी सेवाओं और व्यवहार से सभी को प्रभावित किया है।

पंचायती राज जन प्रतिनिधियों की तरफ से अपनी तरह का यह पहला सम्मान पा कर मोहित चावला ने अपने को सौभाग्यशाली समझा और सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बीबीएन क्षेत्र के तमाम लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला है। जिसे वह हमेशा याद रखेंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...