नयनादेवी, सुभाष चंदेल
उपमंडल श्री नयनादेवी देवी जी की एस आई यू पुलिस टीम ने गत रात चरस की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है।मामले में चरस की इस खेप सहित पुलिस ने 4 लोगों को भी हिरासत में लिया है। गत रात एस आई यू टीम जब नयनादेवी के मंडयाली समीप वाहनों को चैक कर रही थी तो इतने में टोबा की ओर से एक टेम्परेरी नंबर कार एच पी 33 टी 9401 आई जिसमें मौजूद लोगों को गतिविधियां पुलिस को कुछ संदिग्ध लगी।
संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा जब कार को रोककर उसकी गहनता से तलाशी ली गई तो उसमें से पुलिस को 1 किलो 53 ग्राम चरस की एक बड़ी खेप बरामद हुई।पुलिस द्वारा कार में सवार सभी 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान नोक सिंह, राम लाल उर्फ राजू, पदम देव सभी जिला कुल्लू तो तिलकराज निवासी डोलां जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी नयनादेवी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस सम्बन्ध में एन डी पी एस एक्ट की धारा 21 के तहत थाना कोटकहलूर में मामला दर्ज कर लिया है।सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।