सिद्धपुरघाड, शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के समीप पढ़ते गांव सिद्धपुरघाड के बन में आज पौधा रोपण अभियान चलाया गया| जिसमें समस्त लोगों और युवा शक्ति ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें महावीर युवा मंडल लुधियाड के सदस्यों ने भी भाग लिया। इससे कार्यक्रम में 500 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जहां पर कई तरह के वृक्ष लगाए गए जिसमें से कुछ फलदार, औषधीय तथा कई प्रकार के वृक्ष लगाए गए हैं।
इस मौके पर एसडीएम ज्वाली कृष्ण देव शर्मा मौके पर उपस्थित थे उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अपने घरों के आसपास पेड़ पौधे लगाएं ताकि वातावरण स्वच्छ रहे।
इस मौके पर वन खंड अधिकारी जोगिंदर प्रसाद, वनरक्षक चरणजीत, किक्कर सिंह ,लखन पाल ,साहिल, पवन तथा महादेव युवा मंडल से रतीक्ष कुमार, अमित,रजत, पुस्पिंदर,मंजीत, NYK VOLUNTEER आशीष शर्मा तथा रतीक्ष कुमार उपस्थित थे|