उद्यान विभाग व कांगड़ा फॅ्लावर ग्रोवर एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान मंे बैठक आयोजित

--Advertisement--

धर्मशाला,राजीव जस्वाल 15 फरवरी:

पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य आज सोमवार को गगल में उद्यान विभाग व कांगड़ा फॅ्लावर ग्रोवर एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान मंे बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला के लगभग 30 पुष्प उत्पादक व पुष्प पौधशाला स्वामित्व बागवानों ने भाग लिया।

कांगड़ा फॅ्लावर ग्रोवर ऐसोसियेशन जिला कांगड़ा की पहली पंजीकृत सोयासटी है। 50 वर्ष पूर्व यहां कांगड़ा घाटी में फूलों की व्यवयायिक खेती नगण्य थी वहीं वर्तमान में इसका आकार वहद्ध हो गया व इसमें लगभग 400 बागवान इस कार्य से जुड़कर अपना स्वरोजगार कर रहे है। वहीं पुष्प उत्पादन व नर्सरी से प्रदेश के जीडीपी में इस घटक से लगभग 22 से 25 करोड़ का सालाना योगदान हो रहा है।

व्यवसायिक पुप्प उत्पादन युवाओं व बेरोजगारों को स्वरोजगार अवसर प्रदान करता है। वहीं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी इसमें रोजगार प्राप्त हो रहा है। उद्यान विभाग जिला कांगड़ा के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है। केन्द्र की बागवानी मिशन परियोजना व हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री पुष्प क्रांति योजना के तहत बागवानों/इच्छुक लाभार्थियों को हरित गृह निर्माण में 85 प्रतिशत अनुदान व हरित गृह में कर्तित फूलों की खेती के लिए 200-350 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर से अनुदान दिया जा रहा है जिसके तहत एक सामान्य लाभार्थी को 5 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये का आर्थिक अनुदान अपने उद्यम के लिए मिल सकता है।

उपनिदेशक उद्यान डॉ0 कमलशील नेगी ने बताया कि वर्तमान में 120 हेक्टेयर क्षेत्र में फूलों की व्यवसायिक खेती हो रही है व समस्त कांगड़ा वासी विभाग की परियोजनाओं का लाभ ले सकते है। विषय विशेषज्ञ डॉ.संजय गुप्ता ने बताया कि पुष्प उत्पादन कार्य में आर्थिक लाभ अधिक होता है व दो तीन कनाल भूमि से भी सालाना तीन या चार लाख की आमदनी भी की जा सकती है। अतः युवा इस तकनीक की जानकारी हासिल करें व इस रोजगार को अपनाएं उन्हें अवश्य लाभ होगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक उद्यान डॉ.दौलत राम, प्रधान किशोरी लाल, दुष्यंत, जितेन्द्र, डॉ.नरेन्द्र पाठक, रमण व विकास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...