
उत्तराखंड, अतुल उनियाल
उत्तराखंड नए संक्रमित के 3050 आय एवं 6173 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे 53 लोगों की प्रेरणा संक्रमण के चलते मौत हो गई।
प्रदेश में पिछले हफ्ते से लगातार नए संक्रमित में कमी आ रही है एवं रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा है
प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगा है जिसके चलते संक्रमण में कमी आ रही है। प्रदेश में आज रिकवरी रेट 78.98% रहा जो पिछले दिनों की अपेक्षा काफी अधिक है।
वर्तमान में उत्तराखंड प्रदेश में 54735 एक्टिव संक्रमित हैं और पिछले 1 हफ्ते से देखा जा रहा है कि हर रोज 6 से 7000 लोग स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं ऐसे ही चलता रहा तो बहुत ही जल्द उत्तराखंड में कुल में शंकर मित्रों की संख्या में काफी कमी आएगी और वह स्वस्थ होकर घर लौट आ जाएंगे।
