चिट्टा व चरस सहित 3 तस्कर गिरफ्तार, एक का पिता गंभीर बीमारी से ग्रसित
मंडी – अजय सूर्या
जिला पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में दो चिट्टा व एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। चिट्टे के दोनों मामले सदर थाना मंडी में दर्ज हुए हैं जबकि चरस का मामला औट थाना में दर्ज हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के तहत आने वाले बलोह गांव निवासी हेमंत कुमार उर्फ अन्नू पुत्र प्रेम सुख और मंडी शहर के दरम्याना मुहल्ला निवासी जतिन पुत्र सुरेंद्र कुमार पर पुलिस की काफी दिनों से नजर थी। पुलिस को सूचना मिली थी यह दोनों ही युवा चिट्टे के कारोबार में सलिप्त है।
इसी आधार पर पुलिस ने हेमंत कुमार के घर पर और जतिन की चंद्रलोक गली में स्थित दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने हेमंत कुमार को 27 ग्राम जबकि जतिन को 17 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड का युवक 1 किलो चरस के साथ बस से दबोचा
वहीं, औट थाना पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून जिला निवासी मनोनित पुत्र प्रेम सिंह को 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार औट थाना पुलिस की टीम ने खोतीनाला के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान एक बस को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमें सवार मनोनित से 1 किलो चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
घर का इकलौता बेटा, पिता जूझ रहे गंभीर बीमारी से
17 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए मंडी शहर निवासी जतिन के पिता गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। जतिन अपने परिवार का इकलौता बेटा है और घर की जिम्मेदारियां भी इसी के सिर पर थी। लेकिन अब बीमार पिता को अपनी बीमारी के साथ-साथ बेटे द्वारा पैदा की गई परेशानियों से भी जूझना पड़ेगा। हालांकि अधिकतर लोगों को जतिन के इस काले कारोबार में संलिप्त होने का तभी पता चला जब पुलिस ने यहां पर दबिश दी। उससे पहले लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने तीनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा और उसके बाद इनसे पूछताछ करके मामले की आगामी जांच पड़ताल की जाएगी।