उड़ता हिमाचलः पहले प्रिसिंपल का बेटा पकड़ा था, अब चिट्टा तस्करी में BDO दफ्तर के चपरासी सहित 4 गिरफ्तार

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

बीती 15 फरवरी को सराज के भडवाल-रेशन सड़क पर कैंची मोड़ के पास स्थानीय महिलाओं द्वारा पकड़वाए गए दो चिट्टा तस्करों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 4 और युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक अनुबंध कर्मचारी भी शामिल है जो बीडीओ ऑफिस सराज में तैनात है। पकड़े गए चारों चिट्टोरियों के तार चिट्टा तस्करों के साथ जुड़े हुए थे।

पुलिस ने बीती 15 फरवरी को थुनाग निवासी रूबल ठाकुर और संदीप कुमार को 38 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इसके बाद इनकी गहनता से जांच पड़ताल शुरू की तो इनके साथ दूसरों के तार जुड़े होने की जानकारी भी मिली।

पुलिस ने कॉल और बैंक की ट्रांजेक्शन डिटेल खंगाली तो पता चला कि इनके तार कुछ अन्य लोगों के साथ भी जुड़े हुए हैं। इसी आधार पर पूछताछ और सबूत एकत्रित करने के बाद अब जंजैहली पुलिस की टीम ने चार अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में ढीम गांव का लवली भी शामिल है जो वर्तमान में बीडीओ ऑफिस सराज में बतौर अनुबंध कर्मचारी तैनात है।

इसके अलावा झरोठी गांव के राजेंद्र कुमार, दुशाड़ी गांव के पवन कुमार और झपलोह गांव के भूपेंद्र पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर कदम दर कदम आगे बढ़ रही है।

15 फरवरी को महिलाओं ने पकड़वाए थे चिट्टा तस्कर

बता दें कि यह घटना बीती 15 फरवरी की है। जब कार में सवार होकर कैंची मोड़ के पास चिट्टा लेकर आए दो तस्करों को स्थानीय महिलाओं ने धर दबोचा था। महिलाओं ने जंजैहली पुलिस थाना को इसकी सूचना दी और आरोप लगाया कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचने में बहुत देर लगा दी।

चिट्टा तस्करों के पास काफी बड़ी मात्रा में चिट्टे की खेप थी जिसे उन्होंने फैंककर नष्ट करने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस को 38 ग्राम चिट्टा बरामद हो गया था। उसी मामले में अब पुलिस ने आगे बढ़ते हुए चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...