उपमंडल ज्वाली की ग्राम पंचायत डोल भटहेड़ के गरीब परिवारों से संबंधित होनहार प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च शिक्षा में किताबों की खरीद के लिए की जाएगी मदद।
कोटला -स्वयंम
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने जो पिछले काफी समय से अपने क्षेत्र की 20 से ज्यादा गरीब पढ़ रही लड़कियों को लगातार सहायता राशि मुहैया करवा रहे हैं ।
पंचायत समिति सदस्य के रूप में मिलने वाला मानदेय से लेकर उपप्रधान के रूप में मिलने वाली मानदेय राशि गरीब परिवारों की लड़कियों की पढ़ाई विवाह शादियों एवं गंभीर रूप से रोगग्रस्त पीड़ितों को अपने लिए एक रुपया भी खर्च ना करते हुए शत-प्रतिशत दान करते आ रहे हैं।
साधु राम राणा ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह महसूस किया गया है कि वर्तमान मंहगाई के दौर में बहुत से गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चे पैसों के अभाव से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं और इस कारण बच्चे एवं अभिभावक अंदर ही अंदर मानसिक रूप से बहुत ही दुःखी रहते हैं।
अतः ऐसे गरीब परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु पंचायत डोल भटहेड़ से संबंधित बच्चों को पुस्तकें खरीदने हेतु एकमुश्त सहायता राशि देने की योजना शुरू की गई है|
जिसकी शुरुआत एक गरीब परिवार से संबंधित कन्या को सहायता राशि देकर कर दी है और आगे जो भी पंचायत डोल भटहेड़ का गरीब परिवार से संबंधित अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु संपर्क करेगा|
उसकी यथायोग्य तुंरत मदद की जाएगी ताकि पंचायत डोल भटहेड़ का कोई भी होनहार प्रतिभाशाली बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्ति से वंचित ना रह जाए। साधू राम राणा ने आगे कहा पंचायत डोल भटहेड़ से हटकर अगर कोई इस संबंध में और भी जरुरतमंद संपर्क करेगा तो उन्हें भी यथायोग्य सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।