चम्बा- भूषण गुरुंग
आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी जिला चम्बा की अठलुई पंचायत सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाई है। सड़क सुविधा न होने के चलते ग्रामीण आज भी रोजमर्रा की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। आपातकालीन स्थिति और भी बदतर हो जाती है।
मरीज को पालकी में डालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। कई बार समय पर सुविधा न मिलने पर मरीज बीच रास्ते में दम तोड़ जाते हैं। लोगों ने सरकार व प्रशासन से जल्द पंचायत को सड़क सुविधा से जोड़कर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।
सदर विधायक के बोल
इस बाबत जब सदर विधायक पवन नैयर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा भूमि न देने के चलते सड़क की कवायद सिरे नहीं चढ़ पा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सड़क निर्माण के लिए भूमि दान करने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग की टीम को दोबारा पैमाइश के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।