बधाई मंगाने का मसला पहुंचा थाने; दोनों गुटों में हुई हाथापाई, कपड़े फाड़े
ज्वाली – अनिल छांगु
उपमंडल ज्वाली के अधीन दो किन्नर समुदाय का बधाई मांगने के लिए इलाका का मसला पुलिस थाना ज्वाली में पहुंचा। किन्नर समुदाय का एक गुट जस्सी महंत के साथ थाना में पहुंचा तो वहीं दूसरा समुदाय सुमन कुमार उर्फ रोजा के साथ पुलिस थाना में पहुंचा।
पूरा थाना परिसर किन्नरों से ही भर गया तथा हर तरफ किन्नरों की तालियों की गूंज ही सुनाई देती रही। पुलिस ने जस्सी महंत व सुमन कुमार उर्फ रोजा को अकेले में बैठाकर खूब समझाया, लेकिन कोई मसला हल न हुआ।
दोनों समुदायों में थाना परिसर में ही काफी गहमागहमी हो गई। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। हाथापाई भी हो गई, जिसमें सुमन कुमार उर्फ रोजा गुट के एक किन्नर ने जस्सी महंत गुट के एक किन्नर के कपड़े फाड़ दिए।
जस्सी महंत का आरोप है कि उनके पास खटियाड़ से लेकर जवाली, रैहन, फतेहपुर, धमेटा, राजा का तालाब, भरमाड़, हरसर व बासा तक का क्षेत्र अधीन आता है जिसका मेरे पास लीगल प्रमाण भी है, लेकिन सिद्धाथा क्षेत्र से बंगाली समुदाय से एक किन्नर काजल जबरन उनके क्षेत्र में घुस कर बधाई मांग रहा है, जिसको सहन नहीं किया जाएगा।
वहीं, दूसरी तरफ सुमन कुमार उर्फ रोजा महंत ने कहा कि जस्सी महंत ने स्वयं ही किन्नर काजल महंत को जवाली से आगे का क्षेत्र पांच-छह साल पहले दिया था, लेकिन अब जबरन इलाका को छीनने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जस्सी महंत के पास पंजाब के किन्नर हैं, जो कि बधाई राशि मांगते हैं। पंजाब के किन्नरों का हिमाचल में बधाई मांगने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि काजल महंत के पास जो क्षेत्र है उसमें बधाई मांगने से उसे कोई भी रोक नहीं सकता है।