देहरा – शिव गुलेरिया
मत्स्य विभाग देहरा के कर्मचारी 24 वर्षीय आकाश चौधरी की सड़क हादसे में हुई मौत ने पूरे जवाली क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इकलौते बेटे की मौत के बाद माता-पिता बेसुध हैं।
शुक्रवार को गमगीन माहौल में छोटी बहन आकांक्षा ने भाई आकाश की चिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। आकाश का शव जब घर डुग्गाी पहुंचाया तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
आकाश की मां बेसुध हो गई और बार-बार अपने बेटे को पुकार रही थी, जबकि पिता की आंखों में आंसू थे लेकिन सबसे हृदय विदारक दृश्य वह था जब आकाश की छोटी बहन आकांक्षा ने कांपते हाथों और बहते आंसुओं के साथ अपने भाई को मुखाग्नि दी।
यह भावुक दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि भगवान किसी माता-पिता को ऐसा दिन न दिखाए। आकाश हर रोज अपनी बाइक पर मामा के घर हरिपुर जाता था।
बुधवार रात करीब 12:30 बजे, जब वह देहरा से हरिपुर की ओर आ रहा था तो विद्युत विभाग कार्यालय के पास उसकी बाइक सड़क पर गिर गई। हादसे में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया और नाक और कान से खून बहने लगा।
घटना के बाद कुछ लोगों ने उसे सड़क पर देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आकाश को सीएचसी हरिपुर भेजा लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के असली कारणों का पता लगाने में जुटी है।
एसपी देहरा मयंक चौधरी के बोल
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और जांच जारी है।