इंदौरा, व्यूरो
उपमंडल इंदौरा के मीट विक्रेता दुकानदारों के लिए नया साल मुसीबत लेकर आया है। 4 जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू के चलते प्रतिबंध लगाने के बाद मीट विक्रेता दुकानदारों को अब खाने के लाले पड़ गए हैं। स्थानीय दुकानदारों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि माननीय मुख्यमंत्री जिलाधीश महोदय द्वारा दिए गए बयानों में अगर पोल्ट्री में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं तो हमारी दुकानों को 9 दिन से बंद क्यों रखा गया है।
जबकि इंदौरा से ही पोल्ट्री की सप्लाई हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों को राज्यों को भी जाती हैं लेकिन वहां प्रतिबंध ना लगाकर सिर्फ मीट विक्रेता दुकानदारों पर प्रतिबंध लगाना कहां का उचित निर्णय है। प्रशासन द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध से यहां कामकाज प्रभावित हो रहा है वही हम दुकानदारों की रोजी रोटी इसी कामकाज के पर चलती है।
इंदौरा में प्रशासन के प्रतिबंध के बाद लगभग 200 मीट विक्रेता दुकानदारों के परिवार प्रभावित हुए हैं। दुकानदारों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह जल्द इस फैसले को वापस लेकर हमारी दुकानों को खुलवाएं।