इंदौरा – शम्मी धीमान
हिमाचल प्रदेश की तहसील इंदौरा के अंतर्गत आने वाले पंचायत मदोली मैं पीर बाबा मंदिर स्थित प्रदेश के एकमात्र इनडोर स्टेडियम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 23 24 25 मई को भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों तथा विदेश के इनामी पहलवान दंगल में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
बता दें कि ईरान जॉर्जिया के इनामी पहलवान मुख्य रूप में कुश्ती की जोर आजमाइश कर दंगल की रोनक में चार चांद लगाएंगे. इस शिंज मेला दंगल में विशेषकर महिलाओं की कुशतियां भी करवाई जानी है.
वही पंजाब के मशहूर गायक कनवर ग्रेवाल तथा हिमाचल के प्रसिद्ध गायक करनैल राणा प्रमोद राणा अपनी अपनी प्रस्तुति देकर आए श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे.