इंदौरा: नशा तस्कर को छुड़ाने आए 6 लोगों पर मामला दर्ज, पुलिस के साथ की मारपीट

--Advertisement--

मारपीट करने बालों में पंजाब पुलिस के दो अधिकारी भी शामिल, मामला दर्ज।

इंदौरा – शम्मी धीमान

कल देर शाम एएनपीएफ कांगड़ा चंबा यूनिट द्वारा गुरदीप राज निवासी नंगल कोटली गुरदासपुर से मोटरसाइकिल पर से 29. 30 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया था। जिसके चलते डमटाल पठानकोट नेशनल हाईवे के हिल टॉप मंदिर के पास पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी थी के शनिवार रात करीब 7:30 बजे कुछ अज्ञात लोग एक गाड़ी में सवार होकर आए तथा उन्होंने एएनटीएफ के एएसआई करतार सिंह तथा हेड कांस्टेबल रॉकी कुमार के साथ मारपीट करके आरोपी तस्कर को छुड़ाने की कोशिश की।

जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत डमताल थाना में दी तथा मात्र 5 मिनट के अंदर ही डमताल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा कुल 6 लोगों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जब के चार अज्ञात लोग भागने में सफल हो गए पकड़े गए।

आरोपियों में पकड़े गए नशा तस्कर गुरदीप राज का भाई प्रदीप राज, रिंकल कुमार सुपुत्र केदारनाथ, स्वरूप कुमार सुपुत्र हंसराज, राहुल कुमार सुपुत्र बाल किशन तथा सुदेश कुमार सुपुत्र अमरचंद एएसआई पंजाब पुलिस जो कि विजिलेंस गुरदासपुर में तैनात है तथा दिलबाग सिंह हेड कांस्टेबल इंटेलिजेंस स्टाफ गुरदासपुर के तौर पर इनकी पहचान हुई है ।

पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 353, 332, 225 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज इन सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया। यहां उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

‘ताजमहल में बम लगा है, सुबह नौ बजे फटेगा’, आखिर किसने भेजी धमकी भरी ई-मेल?

हिमखबर - व्यूरो रिपोर्ट विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को एक बार...

टांडा और हमीरपुर मैडीकल कालेज में डाक्टरों सहित भरे जाएंगे अन्य पद

हिमखबर डेस्क डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मैडीकल कालेज एवं अस्पताल...