
इंदौरा विधायिका रीता धीमान द्वारा करोड़ो रूपये की लागत से डिवलेपमेंट निर्माण हेतु भूमि पूजन,अनोह इलाके में ढ़ोल बैंड बाजे पुष्पमालायो से जय जयकार से हुआ भव्य स्वागत।
इंदौरा- शम्मी धीमान
आजादी के 75 सालो बाद ग्राम पंचायत मलाहड़ी खड्ड के ऊपर डेड करोड़ की लागत बाले पुल के निर्माण हेतु आज इन्दौरा की विधायक रीता धीमान ने भूमि पूजन किया । साथ ही उन्होंने पंचायत दीनी के घराटू में डेढ़ किलोमीटर बनी पक्की सड़क का भी उदघाटन किया।
इसके साथ उन्होंने लार्थ गांब के स्कूल मैदान के 10 लाख लागत से बनने बाले खेल के मैदान ब गदराना पंचायत के कनीयाट गांब तक साढे तीन किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन किया ।
उन्होंने कहा कि अनोहि इलाके के लिए 32 करोड़ लागत बाली पेयजल योजना का DPR भी तैयार हो चुका है। इस मौके पर मलाहड़ी पंचायत से लेकर अनोह के लोगो ने ढ़ोल बैण्डबाजों पुष्प मालायो से विधायिका रीता धीमान का स्वागत किया। लोगो ने नाचकर खुशी का इजहार किया।
लम्बी लम्बी कतारो में समस्त अनोह इलाका में विधायिका रीता धीमान के स्वागत में जय जयकार के नारों साथ में वन्देमातरम ,भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा ।
इस मोके पर रीता धीमान ने कोविड 19 में जनस्वास्थ्य सेवा में आशा बर्करज की प्रशंसा की ब गिफ्ट देकर उन्हें सम्मान भी दिया।
इस मौके पर मलाहड़ी पंचायत ब अनोह इलाके के बरिष्ट ब युबा BJP कार्यकर्तायो का सँगठित ऐकजुटता हर्सोल्लास उत्साह देखने को मिला।
