हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम के मुताबिक पास और रिअपीयर को मिलाकर कुल 65 प्रतिशत विद्यार्थी प्रमोट हुए हैं।
बीटीसी डीएवी कॉलेज बनीखेत की छात्राओं का प्रदर्शन सबसे सराहनीय रहा है। परीक्षा में डीएवी कॉलेज बनीखेत की छात्रा काजल पहले स्थान पर रहीं। जबकि राजकीय कॉलेज पनारसा की मधु दूसरे स्थान पर रहीं। उधर, डीएवी कॉलेज बनीखेत की ही दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति डॉ. अनुपमा सिंह ने सभी पास छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने लॉगइन पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड में जन्मतिथि डालकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
गौरतलब है कि ये परीक्षाएं मई-जून 2023 में आयोजित की गई थीं। 16019 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वैबसाइट https://spumandiexam.in/ पर देखा जा सकेगा।